लालगंज आज़मगढ़ । गुरुवार की शाम चुनावी रंजिश को लेकर नाऊपुर अकबालपुर निवासी हीरालाल यादव उर्फ मिठाई लाल व उसके पुत्र तेज बहादुर यादव को गोली मारकर हत्या कर बदमाशों ने हत्या कर दी थी, मृतक हीरालाल यादव की पत्नी संतरी देवी की तहरीर पर देवगांव पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करते हुए,आरोपी अजय यादव पुत्र लालबहादुर यादव, फेकू यादव पुत्र मुसई यादव, कमली देवी पत्नी राज बहादुर यादव को पहले ही गिरफ़्तार कर लिया गया था देवगाँव पुलिस लगातार छापेमारी में आज बचे तीन आरोपियों में से उमेश यादव पुत्र श्यामकन्हैया यादव, दिलीप यादव उर्फ प्रदीप पुत्र राजबहादुर यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।इस घटना में शामिल अभी एक आरोपियों अब भी फ़रार है जिसके लिए छापेमारी की जा रही देवगाँव कोतवाल विमलेश कुमार मौर्य ने कहा है जल्द हम मुख्य आरोपी को पकड़ लेंगे
