
भारत के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आज शाम 7:29 बजे इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का एलान कर दिया. भारतीय क्रिकेट के इतिहास में जिस एक खिलाड़ी का ज़िक्र अगर हमेशा सुनहरे अक्षरों में होगा वो कोई और नहीं बल्कि महेन्द्र सिंह धोनी ही होंगे. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. धोनी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो के जरिए इसकी पुष्टि की, धोनी ने कैप्शन लिखकर कहा, “धन्यवाद, उस प्रेम और समर्थन के लिए. बहुत बहुत धन्यवाद. 19:29 बजे से मुझे रिटायर समझें ”
भारतीय क्रिकेट का इतिहास जब भी लिखा जाएगा उसमें कई खिलाड़ियों का ज़िक्र होगा लेकिन जिस एक खिलाड़ी का ज़िक्र सुनहरे अक्षरों में होगा वो कोई और नहीं बल्कि महेन्द्र सिंह धोनी होगा. एमएस धोनी भारतीय क्रिकेट का एक ऐसा सुनहरा नाम जिसके बिना भारतीय क्रिकेट अधूरा है.
भारत के सबसे सफल कप्तान ने ‘मैं पल दो पल शायर’ वीडियो के साथ इंस्टाग्राम पर रिटायरमेंट का एलान कर दिया.
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं