लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज फिर कोरोना ना असर दिखाना शुरू किया पिछले कुछ दिनो से जहाँ मरीज़ों की संख्या कम हुई थी तो वही एक बार कोरोना ने रफ़्तार पकड़ी आज के 21 के सैम्पल में टोटल 12 पॉज़िटिव मरीज़ पाय गये जिसमें सबसे ज़्यादा 07 दौना के तो वही 03 अमौड़ा 01 राम पुर बडौना और 01 माधोपुर धरांग के निवासी है लालगंज सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के प्रभारी डॉक्टर मनोज ने बताया की सभी को होम आइसोलेशन में रखा जाएगा साथ ही मिलने जुलने वाले लोगों का भी टेस्ट किया जाएगा इलाक़े ग्राम प्रधान को निर्देश भी दिया कि वो संक्रमित मरीज़ के घर के आस पास को सील कर पूरे ग्राम को सेनेताइज़ करने की प्रक्रिया चालू कराई जाय ।
