लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव बाज़ार के त्रिमुहानी पर सांसद निधि से लाखों रुपए की लागत से स्ट्रीट लाइट का निर्माण कराया गया था जो लगने के कुछ दिनों के बाद से बंद पड़ी है। सालो गुजर जाने पर भी इसे सही करने की किसी ने जहमत नही की। अब तो इसकी किसी के द्वारा आवाज़ भी नही उठती। इसका निर्माण इस लिए कराया गया था कि वाराणसी आज़मगढ़ आदि स्थानों तक जाने वाली सवारियाँ यही से अपने वाहन का इंतज़ार करती रहती हैं। रात होते ही इसके जलने से लोगों को आसानी होती थी साथ ही चोर उचक्कों से सावधानी भी रहती थी।

अब शाम होते ही त्रिमुहानी पर अंधेरा छा जाता था इसके जलने से आने जाने वाले लोगों व व्यापारियों को भी काफी सहूलियत होती थी लेकिन अब इन्हें काफी दिक़्क़त का सामना करना पड़ता है। क्योंकि यह वर्षों से बंद पड़ी है। और सालो बीत जाने पर भी इसे सही नही किया गया। विद्युत विभाग के जेई से बात करने पर उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी उन्हें नही है। अगर उसमें कुछ कमी है तो उसे जल्द सही कर दिया जाएगा। क्षेत्र के विधायक व सांसद को भी इस सम्बंध में पत्र देकर अवगत कराया गया मगर अब तक कोई कारवाई नही हुई।जिससे लोगों में जनप्रतिनिधि के ख़िलाफ़ रोष है ।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं