लालगंज आज़मगढ़ । वाराणसी आज़मगढ़ राज्यमार्ग कई सालो से जर्जर हालात में है इस साल और बुरे हालात के बाद नेताओ ने अपनी आँखें खोली और इस मुद्दे को उत्तर प्रदेश विधानसभा में उठाया गया लालगंज के मौजूदा विधायक अरीमर्दन आज़ाद ने विधानसभा में देवगाँव लालगंज की जर्जर सड़कों साथ देवगाँव केराकत रोड के बनवाने साथ ही लालगंज में बढ़ रहे अपराध का मुद्दा बड़े ही ज़ोर से उठाया विधानसभा सचिव को दिए पत्र में उन्होंने कहा की जर्जर सड़कों के लिए जल्द कोई आदेश दिया जाय साथ ही रोड के दोनो साइड नाली का निर्माण भी हो ऊर्जा मंत्री से उन्होंने अपने पत्र के माध्यम से कहा कि इलाक़े की बिजली की दयनिय स्थिति को देखा जाय और जर्जर हुए तार को बदला जाय साथ ही उन्होंने ने लालगंज में बसो के लिए डिपो खोलने की भी माँग की इस सब में उन्होंने देवगाँव को नगर पंचायत बनाने का प्रस्ताव फिर ठंडे बस्ते में डाल दिया जिस से देवगाँव के लोगों में मायूसी देखने को मिली देर ही सही विधायक ने ज़मीनी समस्या को विधानसभा में उठा कुछ अच्छा करने की कोशिस की आगे इस पर कुछ अमल होता है या नही ये देखने योग्य होगा ।
Home / BREAKING NEWS / देर से ही सही लालगंज विधायक अरीमर्दन आज़ाद ने विधानसभा में उठाया जर्जर सड़क और अपराध का मुद्दा ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …