लालगंज आज़मगढ़ । कोरोना जांच कराने के नाम पर लोग कतरा रहे है जिसके कारण कोरोना पॉजिटिव लोगो कि पहचान होना मुश्किल हो गया है।नगर पंचायत ने मुनादी करा कर उपजिलाधिकारी के आदेश का हवाला दे कर नगर के सभी दुकानदारों से अपील किया था कि सोमवार को आयोजित कोरोना जांच शिविर मे प्रत्येक दुकान से कम से कम दो लोग जांच कराने के लिए शिविर मे उपस्थित हो । उक्त मुनादी का व्यापारियों पर कोई असर नही रहा जिसके कारण शिविर मे 49लोगो का जांच किया गया जिसमे नगर के बाहर के कई लोग शामिल है। 49 लोगो कि जांच मे 3लोग पॉजिटिव पाए गए। देखना है कि अन्य लोगो कि जांच कराने के लिए प्रशासन कौन सी कार्यवाही करता है।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज में कोरोना जांच कराने के नाम पर कतरा रहे लोग, पॉजिटिव की पहचान करना हुआ मुश्किल ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …