लालगंज आज़मगढ़ । आज उपजिलाधिकारी लालगंज पंकज कुमार श्रीवास्तव द्वारा नगर के कई मेडिकल स्टोरो का निरिक्षण किया गया जानकारी अनुसार कोरोना 19 महामारी को देखते हुए सभी मेडिकल स्टोरो को निर्देशित किया गया था की बुख़ार की दवा ख़रीदने वालों सभी ग्राहक़ का नाम पता मोबाइल नम्बर एक रजिस्टर में अंकित किया जाय आज उपजिलाधिकारी द्वारा इन्ही रजिस्टर की चेकिंग अभियान चलाया गया जहाँ आज नगर के न्यू बसंत मेडिकल स्टोर । सुविधा मेडिकल । यूपी मेडिकल स्टोर सहित कई अन्य का निरिक्षण किया गया जिसमें किसी के पास बुख़ार की दवा के देने का रजिस्टर मिला तो कही पर नही मिला जिसपर सख़्ती दिखाते हुए चेतावनी दी गई की नियमो के निर्देश का पालन किया जाय अन्यथा उनपर कारवाई होगी वही हर्ष पैथोलोजी के निरिक्षण करने में थर्मल स्केनिंग नही पाया गया जिसपर उपजिलाधिकारी द्वारा फ़ौरन पैथोलोजी को बंद करा आदेश दिया गया की बिना थर्मल स्केनिंग के आप सेंटर नही खोल सकते चेकिंग अभियान को लेकर मेडिकल स्टोरो में दिन भर अफ़रा तफ़री मची रही ।
