लालगंज आज़मगढ़ । मेहनगर थाना क्षेत्र के रामपुर बढौना गांव में बीती रात चोरों ने बाइक का लॉक न खुलने के कारण दो बकरी चुरा कर फरार हो गए। यहां यह बता दें कि मेहनगर थाना क्षेत्र के रामपुर बढौना गांव में राज कुमार कनौजिया पुत्र शंकर कनौजिया परिवार के साथ गांव के बाहर शंकर मंदिर के पास घर बना कर रहता है प्रार्थी राजकुमार ने बताया कि रात में अपने परिवार के सदस्यों के साथ घर में सो रहा था रात करीब 2:00 बजे उठकर पेशाब करने बाहर आया तो देखा कि प्रार्थी के एक कमरे में बंद एक बकरा एक बकरी गायब है काफी खोजबीन के उपरांत भी पता ना चल सका। उसनें ने देखा कि उसी कमरे में रची गई बाइक के साथ भी छेड़छाड़ की गई है और उसे भी खोलने का प्रयास किया गया है। इसके पूर्व में भी 5 दिन पहले घर से मोबाइल फोन चोरी हो गया था। समाचार लिखे जाने तक तहरीर दे दी गई थी मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ था।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं