लालगंज आज़मगढ़ । प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सेक्टर संयोजकों तथा प्रभारियों के प्रशिक्षण वर्ग में सहभागिता के लिए लहुआं तथा तिलखरा में संपर्क अभियान चलाया। इस अवसर पर भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक ओमप्रकाश सिंह तथा जिला संयोजक अशोक कुमार सिंह ने कहा कि 13 सितंबर को विधानसभा लालगंज के सेक्टर संयोजकों तथा प्रभारियों का वर्चुअल प्रशिक्षण दिन में ११ बजे से १२बजे तक होना है, जिसके मुख्य अतिथि सतीश द्विवेदी राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार होंगे। इसमें सभी लोगों को भाग लेना आवश्यक है। सबकी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए आज देवगांव सिधौना मण्डल में जनसंपर्क अभियान अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गयि। सभी कार्यकर्ताओं से लिंक से जुड़ कर वर्चुअल प्रशिक्षण वर्ग में भाग लेने की अपील की गई। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अवधराज यादव , जेपी सिंह, राजेश सिंह, सूर्यनाथ मौर्य आदि लोग विशेष रूप से उपस्थित थे।
