लालगंज आजमगढ़ । लालगंज के मृत्युन्जय सिंह का असिस्टेन्ट कमिश्नर के पद पर चयन होने से परिवार ,गांव , क्षेत्र सहित जिले का नाम रौशन किया । जिससे परिवार गांव व क्षेत्र मे खुशी की लहर । मृत्युन्जय सिंह पुत्र स्वo मंगलसिंह निवासी ग्राम व पोस्ट नरसिंहपुर तहसील लालगंज जिला आजमगढ निवासी है । मृत्युन्जय सिह आईएएस , पीसीएस परीक्षा की तैयारी के लिए तीन वर्ष इलाहाबाद व ढाई वर्ष दिल्ली मे रहकर पढ़ाई करने के बाद भाई के साथ आजमगढ मे तैयारी कर रहा था । इनकी शिक्षा प्राथमिक विद्यालय नरसिंहपुर लालगंज , जूनियर हाई स्कूल सराय , हाई स्कूल एस बी इन्टर कालेज लहुवांकला , इंटरमीडिएट श्री गणेश राय इंटर कॉलेज डोभी जौनपुर , स्नातक व परास्नातक श्री गणेश राय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जौनपुर , बीएड सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी से शिक्षा ग्रहण किए थे। सहायक आयूक्त वाणिज्य कर मे चयन की सूचना पर क्षेत्रवासी घर पहुचकर बधाई दी ।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज के मृत्युन्जय सिंह का असिस्टेन्ट कमिश्नर के पद पर हुआ चयन परिवार में खुशी की लहर
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …