लालगंज आजमगढ़ । देवगाँव में 11 सितंबर को अहिरौली खिजिरपुर निवासी सागर राजभर पुत्र रामलाल उर्फ बबलू राजभर की हत्या कर गांगी नदी में फ़ेक दिया था सागर के पिता ने बताया की मेरे गाँव के ही अमित उर्फ गोलू आदि लोगो ने साथ मे ले गये थे लेकिन मेरा लड़का वापस नही आया। पूछने पर कुछ नही बताया गया 10 सितंबर को सुबह मेरे लड़के का चप्पल गाँव के सिवान में मिली तथा वही पर खून भी गिरा था। शोर होने पर पता चला कि गाँगी नदी मे एक लाश मिली है जब मै वहाँ जाकर देखा तो लाश मेरे लड़के सागर की थी। इस सम्बन्ध में पिता ने गाँव के ही 11 लोगो पर तहरीर दे मुक़दमा दर्ज किया गया था पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा तत्काल गिरफ्तारी के आदेश दिये गये थे बढ़ते दबाव में पुलिस द्वारा कई टीमे बनाकर लगातार दविश दी जा रही थी कि मुखविर सूचना मिली की हत्या में शामिल बुढ़ऊबाबा पेट्रोलपंप पर किसी वाहन का इंतजार कर रहे है सूचना पर तत्काल मौके पर पहुँचकर अभियुक्तगण विवेक राजभर पुत्र गुलाब राजभर . अरविन्द राजभर पुत्र कल्पनाथ राजभर . अभिलाष राजभर पुत्र स्व0 रामधारी राजभर . रवि राजभर पुत्र फूलचन्द राजभर . और सुष्मिता पुत्री अभिलाष को समय करीब 11.45 बजे गिरफ्तार किया आवश्यक कार्यवाही कर अभियुक्तगण को माननिय न्यायालय भेज दिया गया है । गिरफ्तार करने वाली टीम में देवगाँव कोतवाल संजय कुमार सिंह के साथ कांस्टेबल
गोविन सिंह कांस्टेबल सतीश सिंह कांस्टेबल आशुतोष यादव महिला कांस्टेबल पूजा कुशवाहा के साथ महिला कांस्टेबल जया त्रिपाठी मौजूद रही ।
Home / BREAKING NEWS / देवगाँव पुलिस द्वारा सागर हत्याकांड के आरोपियों को 48 घण्टे के अन्दर किया गया गिरफ्तार
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …