लालगंज आज़मगढ़ । भारत सरकार द्वारा लॉकडाउन के बाद देश भर में आधार केंद्र खोले जा रहे हैं. राज्य सरकार, पोस्ट ऑफिस, बैंक और बीएसएनएल की ओर से चलाए जा रहे 14000 से अधिक आधार केंद्र खोले जा चुके हैं. ऐसे में जनता को अपना आधार बनवाने या उसमें कोई बदलाव कराने के लिए आधार केंद्र जाना है तो पहले उन्हें वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट लेना ज़रूरी हो गया है ऐसे में देवगाँव में कई जगहो पे जनता से अप्वाइंटमेंट लेने की फ़ीस से ज़्यादा शुल्क लिया जा रहा है कही कही तो सिर्फ़ अप्वाइंटमेंट लेने का शुल्क 300 या उस से ज़्यादा का चार्ज लिया जा रहा है जो बेहद ही दुखद है ऐसे में जब लोग ज़्यादा चार्ज लेने की वजह पूछते है तो उन्हें सरकार द्वारा तय चार्ज बताया जा रहा जो की गलत है यूआईडीएआई द्वारा इसका चार्ज 50 रुपए ही निर्धारित किया गया है साथ ही आप को अप्वाइंटमेंट लेने के बाद सेंटर में मास्क पहन व महामारी के नियम का पालन करते हुए ही जाना है.
