लालगंज आजमगढ़ | एडीएम गुरु प्रसाद की अध्यक्षता में लॉकडाउन के बाद पहली बार तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इसमें 57 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए जिसमें 3 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। इस अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह ध्यान दिया गया तथा मुख्य गेट पर ही मास्क चेक कर के अंदर प्रवेश दिया जा रहा था। इस अवसर पर एसडीएम पंकज कुमार श्रीवास्तव, सीओ मनोज कुमार रघुवंशी, तहसीलदार हेमंत कुमार, नायब तहसीलदार पंकज शाही तथा विभिन्न विभाग के कर्मचारी व अधिकारी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं