लालगंज आजमगढ | विकास खण्ड लालगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज पर यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 70 वें जन्म दिवस के अवसर पर जिलामंत्री संचिता श्री चौहान के नेतृत्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लालगंज मे मरीजो व गरीब निर्धन पारिवारो मे गुरुवार को फल वितरण कार्यक्रम चलाया गया । माननीय प्रधानमंत्री के 70 वे जन्म दिवस के अवसर को भारतीय जनता पार्टी सेवा सप्ताह के रुप में 14 सितंबर से 20 सितंबर तक मना रही है । जिसके तहत चौथे दिन फल वितरण के तहत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती मरीजो को फल वितरण किया गया। वही नगर मे तहसील परिसर के समीप सफाई कर्मियो , रेतवांचन्द्रभानपुर वनवासी बस्ती , चकिया भगवान मे बासफोरो को फल वितरण किया गया । कोविन 19 महामारी से बचाव के लिए शारीरिक दूरी का पालन करते हुए सैनिटाइजर , मास्क का प्रयोग किया गया। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ मनोज कुमार , फार्माशिस्ट लालमन यादव , क्षेत्रीय संयोजक प्रबुद्ध प्रकोष्ठ ओमप्रकाश सिंह , जिलामंत्री संचिता चौहान , भाजपा मण्डल अध्यक्ष लालगंज रजनीकान्त त्रिपाठी , मनोनीत सभासद गौरव कुमार रघुवंशी , नीतू शुक्ला , चन्दाचौहान , विशाल राय , आनन्द कुमार राय , आदर्श राय , महेश राय , सौरभ सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।
