लालगंज आज़मगढ़ । सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन आज मेंहनगर तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी प्रेमचंद मौर्य की अध्यक्षता में किया गया एसडीएम द्वारा वादकारियों से क्रमशः प्रार्थना पत्र लिया लिया गया इस अवसर पर कुल 24 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। मौके पर 03 प्रार्थना पत्र का निस्तारण हुआ वही शेष 21 प्रार्थना पत्र को सम्बंधित विभागों को निस्तारण हेतु हस्तांतरित कर दिया गया। प्रार्थना पत्रों में पुलिस विभाग से 03 और राजस्व से 19, शिक्षा विभाग से 01, विकास विभाग से 01 प्रार्थना पत्र पड़े । आए हुए समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उपजिलाधिकारी प्रेमचंद मौर्य ने कहा कि तत्काल प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कराएं इसमें लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। इस मौके पर बाल विकास परियोजना अधिकारी निरुपमा वर्मा , थाना प्रभारी बसन्त लाल मेंहनगर ,नगर पचायत से अशोक कुमार दुबे सहित समस्त लोग उपस्थित रहे।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं