लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव के आस पास के क्षेत्रों में बिजली की चोरी व कटियामार बिजली चोरी करने वालों पर विभाग बेहद ही सख़्त रुख़ अपना रहा है। जहाँ आज विद्युत विभाग द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया वहीं जेई महमूद अख्तर तथा अंय कर्मचारियों ने देवगाँव के क़स्बा में बिजली का मीटर लगाने का कार्य आत्रंभ किया।
इसके तहत जिन घरों में मीटर नहीं लगे है उनके घर मीटर लगाया जा रहा और जिनके पुराने मीटर हैं उनको बदला जा रहा है। अधिकांश मीटर घरों के बाहर लगाये जा रहे हैं ताकि इसमें कोई छेड़छाड़ ना कर सके। विभाग की मंशा है कि मीटर लगने के उपरांत कंज्यूमर के द्वारा जितनी बिजली यूज़ की जाये उसी रीडिंग के अनुसार कन्ज्यूमर से बिल ली जाए।