लालगंज आज़मगढ़ । तरवां थाना क्षेत्र के बांसगांव के प्रधान की हत्या का मुख्य आरोपी घटना के डेढ़ माह बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर है। पहले एसपी ने इस 25 हजार का इनाम घोषित किया था तो वहीं अब डीआईजी ने 50 हजार का इनाम घोषित कर दिया है। बांसगांव के प्रधान सत्यमेव जयते की डेढ़ माह पूर्व बदमाशों ने गांव में ही स्थित एक विद्यालय के पास बुलाकर हत्या कर दी थी। घटना के बाबत प्रधान की पत्नी की तहरीर पर चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। तीन आरोपियों को तो पुलिस ने चार-पांच दिनों के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया लेकिन मुख्य आरोपी सूर्यांश अब तक पुलिस की पकड़ से दूर है। इसे लेकर परिजनों व ग्रामीणों में आक्रोश है। लोगों की नाराजगी को देखते हुए एसपी ने प्रधान हत्याकांड के मुख्य आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। वहीं अब डीआईजी सुभाष चंद्र दुबे ने भी सूर्यांश पर पचास हजार का इनाम घोषित कर दिया है।
