लालगंज आजमगढ़ । लालगंज विकासखंड गोसाईगंज में चोरों ने दुकान के शटर का ताला तोड़ कर उड़ाया इंवर्टर, टीवी और ₹1700 नगदी उग्रसेन राय पुत्र राम लखन राय निवासी बहादुरपुर की गोसाईगंज बाजार में ओम साई बिल्डिंग मटेरियल की दुकान है। बीती रात अज्ञात चोर उनके शटर का ताला तोड़कर इनवर्टर, टीवी, डिश और ₹1700 नगद उठा ले गए। चोरों ने दूसरी दुकान अनूप कुमार राय पुत्र जयप्रकाश राय निवासी बहादुरपुर की गोसाईगंज बाजार में स्थित इशिता बिल्डिंग मटेरियल का भी ताला तोड़ने का प्रयास किया लेकिन वहां से कोई सामान नहीं ले जा पाए। पीड़ित के अनुसार ओम साई बिल्डिंग मटेरियल की दुकान से 11 माह पूर्व भी चोरी हुई थी जबकि इशिता बिल्डिंग मटेरियल की दुकान से तीन वर्ष पूर्व चोरी हुई थी। डायल 112 पर दी गई सूचना के बाद पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया।
