लालगंज आज़मगढ़ । तरवां थाना क्षेत्र के सराय वृंदावन गांव में रविवार की रात 35 वर्षीय मजदूर ने घर के भीतर फांसी लगा कर जान दे दी। सोमवार की सुबह बच्चों ने लटकता हुआ शव देखा। मौत की सूचना लगते ही गांव के लोग जुट गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।तरवां थाना क्षेत्र के सराय वृंदावन गांव निवासी 35 वर्षीय इसरार पुत्र स्व. रफी मजदूरी करता था। रोज की तरह वह रविवार की शाम मजदूरी कर घर लौटा। खाना खाने के बाद अलग कमरे में सोने चला गया। सोमवार की सुबह बच्चे पैसे के लिए पिता के पास गए तो देखा कि साड़ी के सहारे पिता का शव लटक रहा था। बच्चे शोर मचाते हुए बाहर आए। घटना की जानकारी होते ही गांव के लोगों की भीड़ जुट गई। इसरार चार भाई था उसे एक पुत्र व चार पुत्री है। घटना के बाद से परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है।
Check Also
वैभव कृष्ण बने आज़मगढ़ डीआईजी अखिलेश कुमार को EOW यूपी का IG बनाया गया
🔊 पोस्ट को सुनें आज़मगढ़ । लखनऊ में IPS अफसरों के ट्रांसफर का क्रम लगातार …