लालगंज आजमगढ़ । क्रमिक अनशन पर बैठे विकासखंड लालगंज के कैथी शंकरपुर गांव निवासी विनोद सिंह ने सायं लगभग साढे 4 बजे महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित एक मांगपत्र उप जिलाधिकारी लालगंज पंकज श्रीवास्तव को सौपा। विकासखंड लालगंज के कैथीशंकरपुर गांव निवासी विनोद सिंह (गांव गरीब गाधी) ने कहा कि गांव में बरसात के पानी के जलजमाव की निकासी न होने के कारण स्थिति भयावह बनी हुई है। किसी समय संक्रमित बीमारी फैल सकती है। ग्रामीणों की मांग है कि चकबंदी के नक्शे को आधार मानकर कैथी शंकरपुर ग्राम के समस्त बाहों को अवैध कब्जे से अविलंब मुक्त कराया जाए। इस अवसर पर श्यामकन्हैया सिंह , अजयसिंह , अनिल सिंह , सिकंदर सरोज , जय राम , अजीत कुमार सिंह , संजय सिंह , गंगादीन , महेश मौर्य , गीता , सावित्री , सुशीला , मीरा , सहित गांव के अन्य महिला पूरुष उपस्थित रहे।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज में जलजमाव की निकासी न होने से आक्रोशित कैथी शंकरपुर के ग्रामीण बैठे क्रमिक अनशन पर ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …