लालगंज आज़मगढ़ । स्थानिय तहसील परिसर के सभागर में उपजिलाधिकारी पंकज कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया जिसमें कुल 29 आवेदन प्रस्तुत किए गये जिसमें तीन आवेदन का मौक़े पर ही निस्तारण कर दिया गया देवगाँव कोतवाली के अंतर्गत आता देउपुर कंजहित निवासिनी हेमलता मिस्र ने आरोप लगाया कि पिता के नाम से विद्युत कनेक्शन के बावजुद गाँव के लोग अनावश्यक चोरी की लाइट चोरी की लाइट कह कर परेशान करते है
विकासखंड लालगंज टिकरी गाँव निवासी जितेंद्र सरोज अशोक राय सहित अन्य ने सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान को समीप के चिरहीट गाँव से सम्बंध करने की माँग की विकासखंड लालगंज के कैथीशंकरपुर गाँव निवासी निसार अहमद सहित अन्य ने बरसात के पानी के निकासी व दलित व सवर्ण के बीच उत्पन्न किए जा रहे तनाव के ख़त्म करने की माँग की वही आल इंडिया स्टूडेंट फ़ेडरेशन लालगंज आज़मगढ़ द्वारा आधार के नाम पर हो रही अवैध वसूली पर कारवाई की माँग की इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी लालगंज मनोज कुमार रघुवंशी ,तहसीलदार लालगंज हेमन्त कुमार , सीडीपीओ सूबाष चन्द मौर्या , कोतवाल मेहनाज़पुर सुनीलचन्द तिवारी सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे ।