लालगंज आज़मगढ़ । तरवां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आज मिशन शक्ति , नारी सुरक्षा ,नारी सम्मान अभियान के तहत 60 किशोरियों की निशुल्क जांच की गई। इस अवसर पर भारी संख्या मे महिलाएं और किशोरयां उपस्थित रहीं। कैंप में हिमोग्लोबिन तथा किशोरियों की अन्य समस्याओं की जांच की गई। इसमें 60 किशोरियों की जांच की गई।इस विषय मे प्राथमिक स्वास्थ्य के चिकित्सा अधीक्षक डॉ देवेंद्र ने बताया कि प्रदेश भर में अभियान चलाये जा रहे अभियान के तहत निःशुल्क जांच कार्यक्रम का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया गया। जिसमें सभी की निशुल्क जांच की गई तथा आवश्यक परामर्श दिया गया। इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ देवेंद्र सिंह, डॉ विजय, डॉक्टर शिवकुमार, एएनएम रंजना , संजू विश्वकर्मा, नीलम ,आशा संगिनी अन्नू सिंह के साथ अमजद अली जितेंद्र आदि मौजूद रहे।
Home / BREAKING NEWS / तरवा में मिशन शक्ति नारी सुरक्षा नारी सम्मान अभियान के तहत तरवां PHC पर 60 किशोरियों की हुई नि:शुल्क जांच ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …