आज़मगढ़ । तरवां मे ब्लॉक स्तरीय रवि गोष्टी एवं फसल अवशेष न जलाने संबंधित कृषक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें किसानों को अनेकों प्रकार की जानकारियां प्रदान की गईं।इसमें प्रमुख रूप से रबी में कृषि तकनीकी वैज्ञानिकों द्वारा जानकारी दी गई कि सरकार की मंशा के अनुसार कृषक अपनी आय को दुगनी कैसे करें। जैसे खेती के साथ बकरी पालन, मधुमक्खी पालन, और मछली पालन, दुग्ध उत्पादन, अवश्य किया जाये।साथ ही फूलों की खेती पर और सब्जी की खेती करने की सलाह दी गई और कुछ फलदार पौधे जैसे पपीता अमरूद केला की खेती भी शामिल की जाय।
इससे सब मिलाकर अगर आकलन करेंगे तो आपकी आय अवश्य बढ़ जाएगी।इसी के साथ फसल अवशेष न जलाने संबंधित कृषक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन भी किया गया । मुख्य अतिथि संग्राम सिंह व राजकीय बीज प्रभारी चंद्रशेखर सिंह कुशवाहा, मुख्य वक्ता डॉक्टर रामकेवल यादव, जनपद वैज्ञानिक K.B.K डॉक्टर तेज प्रताप सिंह, N.F.S.M के सलाहकार डॉ रामकेवल यादव व बीडीओ तरवा ब्लॉक राजीव कुमार शर्मा, A.D.O. Ag सहायक विकास अधिकारी तरवा ओम प्रकाश, B.T.M आत्मा डॉक्टर अजय सिंह व B.L.C.P शशांक सिंह आदि लोग उपस्थित थे।
किसानों में मुख्य रूप से विजय यादव ग्राम प्रधान बरेहता पवन सिंह अजीत सिंह पंकज सिंह सतीश दीपक सिंह सोनु सिंह सुजीत सिंह इत्याद तरवा ब्लॉक के किसान उपस्थित थे।