लालगंज आजमगढ़ । एसडीएम लालगंज पंकज कुमार श्रीवास्तव द्वारा बुधवार को सामुदायिक शौचालय ग्राम पंचायत असाउर टीकर विकासखंड ठेकमा थाना गंभीरपुर मे सरकारी जमीन की पैमाइश कर निशानदेही की गई| राजस्व पुलिस टीम द्वारा पैमाइश की गई पैमाइश के दौरान पैमाइश के कार्यों में अवरोध डालने वाले आकाश पुत्र बुधराम, राजेंद्र पुत्र पतिराम, प्रहलाद पुत्र जीतन, राजबलि पुत्र इनरू के खिलाफ गंभीरपुर थाना मे भारतीय दंड संहिता की धारा 504, 186 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। इस मौके पर अशोक लेखपाल सौरव समेत राजस्व व पुलिस की टीम मौजूद रही। और एसडीएम पंकज कुमार श्रीवास्तव द्वारा पैमाइश कर निशानदेही कर दी गई। उन्होंने कहा सामुदायिक शौचालय और पंचायत भवन पर यदि किसी के द्वारा अवरोध उत्पन्न किया जाएगा तो आगे भी ऐसी कार्रवाई की जाएगी।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज एसडीएम ने सामुदायिक शौचालय ग्राम पंचायत असाउर टीकर मे सरकारी जमीन की पैमाइश कर निशानदेही का कार्य किया ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …