लालगंज आजमगढ । प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत गर्भवती महिलाओं की जांच के लिए सभी विकासखंड के स्वास्थ्य केंद्रों को 150 गर्भवती महिलाओं की जांच का निर्देश दिया गया था। जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज के अधीक्षक डॉ मनोज कुमार ने अपने सभी एएनएम व आशा बहुओं को निर्देशित किए थे । कि शासन द्वारा दिए गए लक्ष्य को पूरा किया जाए। 9 नवंबर दिन सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में लाभार्थियो को आशा बहुओं के द्वारा बुलाकर सफल बनाया गया चंद्रकला रागिनी , मोनी , नीलम , किरण , प्रियंका , सविता , सहाना , मंजू , मनीषा , नीतू , प्रतिमा , अंतिमा , राधिका , किरण , सुमन सहित अन्य गर्भवती महिलाओं को टीटी का इंजेक्शन , पेशाब , शुगर , ह्यूमोग्लोबिन , बीपी सहित अन्य की निशुल्क जांच कर संबंधित दवाइयां वितरित की गई। सभी गर्भवती महिलाओं को सेब , केला , बिस्कुट टीवी का इंजेक्शन लगा कर मातृ एवं बाल सुरक्षा कार्ड ( एमसीपी कार्ड) वितरण किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर गरिमा चौधरी , एएनएम प्रेमशीला , आरती , साधना , नंदकिशोर स्टाफ नर्स उपस्थित रहे। वही कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिले से आए डॉ सुभाष पटेरिया का विशेष योगदान रहा ।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज में प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत 150 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …