लालगंज आजमगढ़ | चोरों के हौशले इस कदर बुलंद है की वो दिन में भी चोरी करने से पीछे नही हट रहे है ताज़ा मामला तरवां थाना क्षेत्र के परमानपुर का है जहाँ परमानपुर चौराहे पर स्थित किराना की दुकान के सामने रविवार की शाम को खड़ी बाइक चोरी हो गई तरवा बाजार से सटे हुए गदाईपुर थाना बहरियाबाद जनपद गाजीपुर निवासी धीरू शर्मा पुत्र पारस शर्मा अपने पड़ोसी नखडु सिंह की बाइक मांग कर किराना की सामान लेने के लिए रविवार की शाम परमानपुर बाजार आया था दुकान के बाहर बाइक खड़ा कर अंदर सामान लेने गया बाहर निकलने पर बाइक गायब देख हैरान हो गया इधर-उधर काफी खोजबीन के बाद बाइक ना मिलने पर इसकी सूचना शर्मा ने पुलिस को दिया पुलिस ने घटना जानकारी निकाल जांच पढ़ताल में जुट गई है।वही लोगों के अंदर भय बना हुआ है की चोर दिन दहाड़े बाइक उठा ले जा रहे है |

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं