लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव के क्षेत्र के किसान बढ़ती भयंकर ठंड में भी देर रात तक फसल की रखवाली करने में विवश हो रहे है वजह छुट्टा पशुओं का झुंड है जो खेतों में घुस गेहूं आदि की फसल को चर जा रहे है देवगाँव क्षेत्र के सैयद मलिकपुर मोलनापुर और एनएच २३३ बाईपास के समीप खेतों में गाय , बछड़ा , बैल के साथ काफ़ी संख्या में नीलगाय फ़सलो को ख़राब कर दे रहे है इनका पूरा झुंड जिस खेत में घुस जाता है पूरी किसान की मेहनत की फसल को नुक़सान पहुँचा दे रहे है जिस से किसान खून के आंसू रोने में विवश है जिसके चलते दिन ब दिन बढ़ रही भयंकर ठीठुरन वाली ठंड में भी किसान देर रात तक अपनी फ़सलो की रखवाली करते नज़र आते है साथ ही छुट्टा पशुओं पर प्रशासन के कोई अंकुश नही करने से इनके अंदर काफ़ी ग़ुस्सा भी देखा जा रहा है ।
