लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज में अपनी दस सूत्रीय माँगो का ज्ञापन उत्तर प्रदेश खेत मज़दूर यूनियन संघ की लालगंज इकाई ने उपज़िलाधिकारी पंकज कुमार श्रीवास्तव को सौंपा जिसमें माननीय राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन में संघ ने माँग की है कि बहलोलपुर तिरौली गाँव में हुई झड़प के बाद दलितों पर अत्याचार बंद किया जाये। सभी फ़र्ज़ी मुक़दमे वापस लेने के साथ ही देवगाँव पुलिस पर कड़ी कारवाई करने की भी माँग की गई है। अपने इस मांगपत्र में बिजली विभाग का निजीकरण न करने व कोरोना काल की बकाया बिल को माफ़ करने की भी मांग उठाई गई है। मनरेगा मज़दूरों की 600 रुपए मज़दूरी के साथ किसान विरोधी कानून वापस लेने की भी मांग की गई है। इस मांगपत्र में राजनैतिक व सामाजिक कार्यकर्ताओं पर हो रहे फ़र्ज़ी मुक़दमे बंद करने समेत कुल 10 माँगें शामिल हैं। इस अवसर पर प्रमुख रूप से कामरेड बसंत, जियालाल, बीराम, रिजवान अहमद, जगरनाथ, रामजन्म यादव, विनोद सिंह आदि उपस्थित रहे।
