
लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज विकास खंड के चकिया भगवानपुर गांव में तेजबहादुर यादव के आवास पर आम आदमी पार्टी के लालगंज विधानसभा के कार्यकर्ताओं की एक बैठक राजेंद्र यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि लालगंज विधानसभा मे कई दिनों से कार्यकर्ताओं के साथ गांव में जाकर पार्टी को संगठनात्मक रूप से मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है। जिले की दसों विधानसभा में यह कार्य चल रहा है । जिसमें बिजली बिल, बिजली का मीटर तेजी से चलने, विद्युत विभाग द्वारा जनता से छलावा करने की समस्याए सामने आ रही, इन समस्याओं के निराकरण के लिए आंदोलन का रूप दिया जाना आवश्यक है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रविन्द्र यादव , विधानसभा अध्यक्ष लालगंज डॉक्टर दीपक चौहान , जिला कोषाध्यक्ष उमेश यादव , ब्लॉक अध्यक्ष लालगंज तेज बहादुर यादव , ब्लाक अध्यक्ष ठेकमा राजेंद्र यादव , ब्लाक अध्यक्ष पल्हना पंकज कुमार यादव ,विधान सभा सचिव ज्वाला ,ब्लाक उपाध्यक्ष लालगंज बाबू लाल गौतम , ब्लाक संयोजक डॉ रमेश गौतम , सोशल मिडिया प्रभारी अमित कुमार , ब्लाक सचिव लालगंज सुनील कुमार यादव , विधानसभा लालगंज यूथ विंग सोनू यादव , मुस्लिम प्रकोष्ठ विधानसभा अध्यक्ष जाहिद अहमद, कमलेश यादव सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर डीडी सिंह ने किया।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं