लालगंज आज़मगढ़ । बसही निवासी बस परिचालक सौमिक पुत्र शाकिर ने लालगंज निवासी बस चालक द्वारा मारने पीटने तथा गाड़ी क्षतिग्रस्त कर दिए जाने की देवगांव कोतवाली में तहरीर दी है। बसही गांव निवासी सौमिक पुत्र साकिर ने देवगांव कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि वह वाराणसी आजमगढ़ मार्ग पर चलने वाली एक बस का परिचालक है जो गाड़ी लेकर लालगंज बाईपास पर पहुंचा था कि पीछे से एक अन्य बस का चालक बस को आगे ले आकर ओवरटेक करके रोक दिया और मारपीट करने के साथ गाली-गलौज करने लगा। उसके बाद उसने गाड़ी को आगे ले जा कर पुनः तेजी के साथ पीछे लाकर गाड़ी में टक्कर मार दी जिससे उसकी गाड़ी का शीशा आदि टूट गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर धारा 323, 504, 506 तथा 427 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज में बस चालकों में हुई मारपीट के बाद एक चालक ने पुलिस ने तहरीर दे लगाया गम्भीर आरोप ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …