लालगंज आजमगढ़ । साइबर क्राइम के माध्यम से भारतीय स्टेट बैंक लालगंज , एच डी एफ सी बैंक लालगंज व यूनियन बैंक आफ इण्डिया लालगंज से अलग – अलग खातों से 42 हजार रुपया साइबर अपराधियों ने गायब कर दिया देवगांव कोतवाली क्षेत्र के कविलहा गांव निवासी अतुल कुमार सिंह पुत्र विश्राम सिंह के खाते से 13 नवम्बर को भारतीय स्टेट बैंक के खाते से दस दस हजार दो दिन मे , एचडीएफसी बैंक के खाते से दस दस हजार एक दिन दो बार में बीस हजार रुपया व यूनियन बैंक से दो हजार रुपया की निकासी माइक्रो एटीएम द्वारा की गई। भारतीय स्टेट बैंक के उपभोक्ता अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मेरे खाते से दस हजार रूपया निकले के बाद 13 नवंबर को टोल फ्री नम्बर पर सूचना देकर बैक खाता बन्द कराने के बाद भी 14 नवम्बर को दस हजार निकाला गया। जिसकी तहरीर देकर देवगांव कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर साइबर क्राइम को केस सुपुर्द कर दिया है ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …