लालगंज आजमगढ़ । पंचायत चुनाव को लेकर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 17 नवंबर से 15 दिसंबर 2020 तक होगा। इस हेतु दावा आपत्ति उपरोक्त तिथि तक दर्ज कराई जा सकती है। इस अवसर पर एसडीएम पंकज कुमार श्रीवास्तव निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार सहायक हेमंत कुमार गुप्ता निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने बीएलओ तारा, गीता, अनीता सोनकर, लक्ष्मीना, रिंकी सोनी, सरिता देवी आदि को उपरोक्त से संबंधित फार्म सौंपा तथा पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य करने का आदेश दिया। वीआरसी राजमणि यादव, आरके निर्वाचक छविलाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
