लालगंज आज़मगढ़ । क्षेत्र के तरवां बाजार में रविवार की सुबह छह बजे हाईटेंशन विद्युत तार अचानक गिर गया। संयोग था कि सुबह टहलने वाले लोग बाल-बाल बच गए लेकिन इसकी चपेट में आने एक कुत्ता व बिल्ली मर गए। बाजार के राणा सिंह, अखिलेश सेठ, आनंद सेठ, राम अवतार लाल, प्रकाश सेठ, जैनुद्दीन आदि का कहना है कि इस तरह की कई घटनाएं पूर्व में भी हो चुकी हैं। इसी स्थान पर आपस में तार स्पार्किंग के साथ गिरते हैं। उसी तरह की घटना सुबह हुई जब लोग सड़क के किनारे टहल रहे थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार टूटने के कारण तार में काफी जोड़ हो गया है जिससे यह आए दिन गिर जाता है। परमानपुर बाजार से तरवां बाजार तक तार को बदलने के बाद ही इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है। अवर अभियंता संदीप कुमार का कहना है कि जानकारी हुई है, जल्द ही इसका निस्तारण किया जाएगा।
Home / BREAKING NEWS / तरवा में हाईटेंशन तार गिरा, बाल-बाल बचे लोग चपेट में आने एक कुत्ता व बिल्ली मर गए ।
Check Also
वैभव कृष्ण बने आज़मगढ़ डीआईजी अखिलेश कुमार को EOW यूपी का IG बनाया गया
🔊 पोस्ट को सुनें आज़मगढ़ । लखनऊ में IPS अफसरों के ट्रांसफर का क्रम लगातार …