लालगंज आज़मगढ़ । आजमगढ़ के सरायमीर थाना क्षेत्र के शेरवा गांव के नहर पुलिया के समीप पुलिस से मुठभेड़ में 3 लाख का इनामी अपराधी सूर्यांश दुबे मारा गया। डी आइजी सुभाष चन्द दुबे, एसपी सुधीर कुमार सिंह ने मौके पर पहुंच कर जानकारी ली। तरवां थाना क्षेत्र के बांसगांव में अगस्त माह में ग्राम प्रधान सत्यमेव जयते की गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी जिसमें कई वांछित अभियुक्त अभी भी फ़रार चल रहे थे जिसमें बॉसगाँव निवासी सूर्यांश दुबे को भी आरोपी बनाया गया था इसने ही अपने साथियों संग बेरहमी से गोली मारकर प्रधान की हत्या की थी। तभी से पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी।पुलिस के अनुसार प्रधान हत्यारोपित सूर्यांश को काफ़ी से दिनो से तलाशा जा रहा था। लोकेशन मिलने पर स्वाट व थाना पुलिस की तरफ से घेरेबन्दी की गई।
बदमाश की तरफ से फायरिंग पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। गोली से सूर्यांश दुबे व स्वाट प्रभारी श्रीप्रकाश शुक्ल घायल हुए। दोनों को जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने सूर्यांश को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल दरोगा का उपचार जारी है।आजमगढ़ पुलिस की तरफ से 1 लाख का इनाम घोषित किया था। मुठभेड़ के बाद शासन ने अपनी तरफ से 2 लाख का इनाम पुलिस टीम को दिया है सूर्यांश पर पहले से भी कई संगीन आपराधिक मुकदमे दर्ज थे।