लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज विकास खंड क्षेत्र के चेवार पश्चिम गांव के किसान अनिल कुमार सिंह ने कहा SBI देवगांव द्वारा उनके साथ केसीसी ऋण में धोखा किया जा रहा है। उनके खाते मे अधिक दर से ब्याज लगाया जारहा है ।चेवार पश्चिम ग्राम निवासी अनिल कुमार सिंह पुत्र चंद्रबली सिंह ने बताया कि उनके द्वारा 12 जून सन 2018 को केसीसी का पहले का पूर्ण बकाया जमा करने के पश्चात 1लाख 5 हजार केसीसी ऋण आहरित किया गया। तत्कालीन बैंक मैनेजर लालमणि ने इस खाते में 11.45 प्रतिशत की दर से ब्याज लगा दिया गया। जबकि बैंक द्वारा ही बताया गया था केसीसी पर 7 प्रतिशत ब्याज है। यदि समय से जमा कर दिया गया तो इस पर 3% ब्याज किसान के खाते में वापस कर दिया जाता है। अर्थात 4 प्रतिशत ही ब्याज लिया जाता है। अनिल कुमार सिंह द्वारा तत्कालीन मैनेजर लालमणि से उपरोक्त मामले की बार-बार शिकायत की गई लेकिन वह केवल आश्वासन देते रहे। फिर उनका दूसरे जनपद ट्रांसफर हो गया। उसके बाद कुंवर इंदीवर सिंह देवगांव एसबीआई प्रबंधक का चार्ज लिए। अनिल कुमार सिंह उपरोक्त ब्याज अधिक लगाने की शिकायत करते रहे कि उसको सुधारा जाए लेकिन वर्तमान मैनेजर भी केवल आश्वासन देते रहे। आश्वासन देते देते 17 मार्च 2020 को उपरोक्त केसीसी ऋण खाता एनपीए हो गया। तब भी प्रबंधक बैंक अदालत तथा लोक अदालत से ब्याज सुधारने की बात का आश्वासन दे रहे हैं। अनिल कुमार सिंह बैंक मैनेजर के आश्वासन से परेशान होकर उपरोक्त मामले का शिकायती प्रार्थना पत्र पोस्ट ऑफिस से डाक द्वारा जिलाधिकारी आजमगढ़, उच्चायुक्त आजमगढ़, डिप्टी जनरल मैनेजर प्रशासनिक कार्यालय कचहरी वाराणसी को, आरबीआई गवर्नर, वित्त मंत्रालय, प्रधानमंत्री कार्यालय, भारतीय स्टेट बैंक के प्रधान कार्यालय भेज चुके हैं। पीड़ित किसान परेशान है कि इसका समाधान समय से हो गया होता तो खेत की जोताई बोवाई के इस सीजन मे उसे आसानी होती लेकिन बैंक का उत्पीड़न करने वाला यह रवैया उसे मानसिक रूप से व्याकुल किये हुए है।
Home / BREAKING NEWS / देवगाँव के चेवार पश्चिम गांव के एक किसान ने कहा SBI देवगांव उसके साथ केसीसी ऋण में कर रहा है धोखा, अधिक दर से लगाया जारहा है ब्याज ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …