
लालगंज आजमगढ़। देवगाँव में लुंबिनी से सारनाथ तक निर्मित हो रहे एनएच 233 के अर्ध निर्मित मार्ग से आजमगढ़ से वाराणसी की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार दोपहर 2:00 बजे के करीब सैयद मलिकपुर में अनियंत्रित होकर देवगांव सलेमपुर मार्ग क्रास करते हुए हाइडिल के पास खाई में जाकर क्षतिग्रस्त हो गई जिससे उस पर सवार एक व्यक्ति घायल हो गया। जिसने अपना नाम भोर्रा मकबूल पुर निवासी श्रीनाथ यादव पुत्र चंद्रबली यादव बताया। तथा चालक अमित बाल-बाल बच गया। साथ ही हाईडील पर लगे बिजली का खम्बा भी क्षतिग्रस्त हो गया श्रीनाथ यादव ने बताया कि हम लोग दीप होटल आज़मगढ़ के कर्मचारी है और वाहन लेकर आजमगढ़ से वाराणसी जा रहे थे। वहां उपस्थित लोगों ने बताया कि यहां कई हादसा हो चुका है बावजूद इसके यहां कोई ऐसा उपाय नहीं किया जा रहा है कि जिससे लगे कि आगे मार्ग नहीं है। तेज रफ्तार चालक समझ नहीं पाते और वाहन तेज गति में मोड़ने पर हादसे का शिकार हो जाते हैं।इस पहले भी कई वाहन हाइडिल की समीप तेज गति से आने पर दुर्घटना का शिकार हो जाते है एनएचएआई विभाग की तरफ़ से इसके लिए कोई ठोस कदम नही उठाया गया साथ ही रूट डाईवर्जन का बोर्ड ना लगने से लोगों को काफ़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है ।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं