
लालगंज आज़मगढ़ । सिंचाई विभाग ने शुक्रवार को देवगाँव में शारदा सहायक खंड 23 नहर की सफाई कराई गई । इसके लिए विभाग ने ये कार्य ठेकेदार के ज़रिए शुरूवात की करीब 05 बेलदार कर्मचारियों की टीम सहित जेसीबी मशीनें नहर में उतारी गई सफाई का कार्य दिनभर चलता रहा। ये कार्य देवगाँव तरफ़क़ाज़ी से होते हुए पठान पुरवा होकर सरस्वती शिशु मंदिर तक नहर में फैली गंदगी से लेकर नहर के चौड़ीकरण का कार्य भी मशीन के ज़रिए होता रहा । अब जबकि गेहूं के खेती के लिए किसानो को खेतों के लिए पानी की सख़्त ज़रूरत है जिसको लेकर विभाग के कर्मचारियों ने बताया की सफ़ाई होते ही नहर में पानी छोड़ दिया जाएगा ताकि किसानो को बुवाई में कोई तकलीफ़ ना हो इस अवसर पर सिंचाई विभाग के बेलदार राम अवध , बेलदार भावनाथ , बेलदार धर्मु यादव सहित जेसीबी मशीन के कर्मचारी उपस्थित रहे ।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं