लालगंज आज़मगढ़ । सिंचाई विभाग ने शुक्रवार को देवगाँव में शारदा सहायक खंड 23 नहर की सफाई कराई गई । इसके लिए विभाग ने ये कार्य ठेकेदार के ज़रिए शुरूवात की करीब 05 बेलदार कर्मचारियों की टीम सहित जेसीबी मशीनें नहर में उतारी गई सफाई का कार्य दिनभर चलता रहा। ये कार्य देवगाँव तरफ़क़ाज़ी से होते हुए पठान पुरवा होकर सरस्वती शिशु मंदिर तक नहर में फैली गंदगी से लेकर नहर के चौड़ीकरण का कार्य भी मशीन के ज़रिए होता रहा । अब जबकि गेहूं के खेती के लिए किसानो को खेतों के लिए पानी की सख़्त ज़रूरत है जिसको लेकर विभाग के कर्मचारियों ने बताया की सफ़ाई होते ही नहर में पानी छोड़ दिया जाएगा ताकि किसानो को बुवाई में कोई तकलीफ़ ना हो इस अवसर पर सिंचाई विभाग के बेलदार राम अवध , बेलदार भावनाथ , बेलदार धर्मु यादव सहित जेसीबी मशीन के कर्मचारी उपस्थित रहे ।
Home / BREAKING NEWS / देवगाँव में सिंचाई विभाग ने करवाई शारदा खंड 23 नहर की सफाई दिन भर होता रहा कार्य ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …