लालगंज आज़मगढ़ । एसडीएम निजमाबाद द्वारा सुपुर्द किए गए टेंपो के चालक को छोड़ने का मामला काफी गरम हो गया है। चालक देवगांव कोतवाली क्षेत्र का अपराधी है और उस पर 25 हजार का इनाम भी घोषित है। हुआ यह कि बुधवार को फरिहां में रेलवे क्रासिंग खुली तो गाड़ियां आगे बढ़ीं। इस बीच रास्ते में एक टेंपो बंद होकर रूक गया। पीछे एसडीएम निजामाबाद ने फरिहां पुलिस चौकी पर टेंपो को भेजवा दिया। चौकी इंचार्ज का कहना है कि टेंपो खड़ीकर चालक फरार हो गया। बाद में उसके मालिक धीरेंद्र सिंह से संपर्क किया गया तो पता चला कि चालक इनामी अपराधी है। अनजाने में टेंपो मालिक ने उसे वाहन चलाने को दे दिया था।चौकी इंचार्ज के अनुसार इस मामले में कई लोगों ने पैरवी की थी लेकिन किसी की नहीं सुनी गई तो अनावश्यक बातें शुरू कर दी गई हैं। फिलहाल वह इस प्रकरण की जांच करा रहे हैं।
Home / BREAKING NEWS / देवगाँव क्षेत्र के 25 हजार के इनामी अपराधी को फरिहा पुलिस ने छोड़ने से मचा हड़कंप ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …