लालगंज आजमगढ़ । देवगांव के निहोरगंज कपसेठा गाँव में आज बिजली विभाग ने सघन चेकिंग अभियान चलाकर बिजली के कनेक्शन की जांच की तथा बड़ी करवाई करते हुए 12 बड़े बकायेदारों के कनेक्शन का विच्छेदन कर दिया गया। साथ ही बिना बिल जमा किए लाइट जोड़ने पर क़ानूनी कारवाई की चेतावनी भी दी गई इस अवसर पर गाँव में पूरी तरह हड़कंप की स्थिति देखी गई। बिजली विभाग के एसएसओ संदीप व सेकेंड एसएसओ शमीम अहमद के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में विभाग के राम बहादुर गुप्ता, सुनील कुमार, कृष्णा गोलू, राम जनम,पंचदेव तथा गौरव के साथ मीटर रिडिंग कर्मचारी दिलीप यादव व धीरेंद्र यादव भी शामिल रहे। आपको बता दें निजीकरण के लिए मिली 3 महीने की मोहलत के बाद विभागीय लोग काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं।और विभाग पर हुए क़र्ज़ को कम करने के लिए बड़ी कारवाई हर क्षेत्र में की जा रही है विभाग के एसएसओ ने बताया कि व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए उपरोक्त अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही उन्होंने जनता से अपील की कि अपने बकाया बिलों का समय से भुगतान कर के अनावश्यक अधिभार तथा विच्छेदन जैसी कार्रवाई से बचें।
