लालगंज आज़मगढ़ । भारत के प्रथम राष्ट्रपति डा. राजेंद्र प्रसाद कि जयन्ती गुरुवार को अधिवक्ताओं ने दी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्र भानु चौबे की अध्यक्षता में बड़े ही धूम धाम से अधिवक्ता दिवस के रूप मे मनाई, अधिवक्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रध्दा सुमन अर्पित किया, इस अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने डा. राजेंद्र प्रसाद के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा की राजेंद्र बाबू जैसा सादगी पूर्ण जीवन दुर्लभ लोग ही जीते है, अधिवक्ताओं को राजेंद्र बाबू के जीवन से बहुत कुछ सीखने कि आवश्यकता है, गोष्ठी में समर बहादुर सिंह, धर्मेश पाठक, अमर नाथ यादव, राजेंद्र प्रसाद सिंह, अशोक कुमार अस्थाना, राजेंद्र लाल श्रीवास्तव, कैलाश सिंह, ओम प्रकाश वर्मा, राजनाथ यादव, विजय प्रकाश यादव, आनद कुमार श्रीवास्तव, विनय शंकर राय, देवेंद्र नाथ पाण्डेय, रतन कुमार, सुंदर चौहान सहित कई अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे, संचालन संतोष कुमार सिंह ने किया, गोष्ठी के बाद मिष्ठान वितरण किया गया ।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज में अधिवक्ताओं ने डॉ राजेंद्र प्रसाद की मनाई जयंती, कहा राजेंद्र बाबू के जीवन से सीख लेने की जरूरत ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …