लालगंज आज़मगढ़ । आजमगढ़ वाराणसी मुख्य मार्ग पर मई खरगपुर गांव के समीप गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया यहाँ मुन्नर राम पुत्र जिऊतराम उम्र 70 वर्ष निवासी मई खरगपुर की दो पहिया वाहन की चपेट में आने से मौके पर ही मृत्यु हो गईI प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुन्नर राम मई खरगपुर के निवासी थे और शाम के 4:00 बजे खेत जा रहे थे की सड़क पार करते समय आजमगढ़ से तेज रफ्तार बाइक सवार के चपेट में आ जाने से पर मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मुन्नर राम की पत्नी चनरमा देवी की मृत्यु पहले ही हो चुकी है मुन्नर राम के का एक पुत्र सर्वेश कुमार है। जिसका रो रो कर बुरा हाल है घटना की जानकारी होते ही मौके पर लालगंज उपज़िलाधिकारी पंकज कुमार श्रीवास्तव व लालगंज क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार रघुवंशी व पुलिस चौकी प्रभारी मयफ़ोर्स पहुंच जाँच पढ़ताल में जुट गई साथ शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया ।
Home / BREAKING NEWS / मई खरगपुर के समीप बाइक के चपेट में आने से 70 वर्ष वृद्ध की हुई मौत परिजनो में मचा कोहराम ।
Check Also
वैभव कृष्ण बने आज़मगढ़ डीआईजी अखिलेश कुमार को EOW यूपी का IG बनाया गया
🔊 पोस्ट को सुनें आज़मगढ़ । लखनऊ में IPS अफसरों के ट्रांसफर का क्रम लगातार …