लालगंज आज़मगढ़ । श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय महाविद्यालय लालगंज मे मतदाता पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके छात्र छात्राओ को मतदाता बनाया गया जिसमे कुल 137 फार्म 6 भरे गये। जिसमे 30 पुरुषों एवं 107 महिलाओं को मतदाता फार्म भरा गया। भारतीय जनता पार्टी लालगंज मण्डल- अध्यक्ष रजनी कान्त त्रिपाठी ने कहा विश्वके सबसे बडे़ लोकतंत्र की आवाज़ बनने के लिए आप सभी छात्र छात्राओ को बहुत बहुत बधाई व आप लोकतंत्र को अपने मताधिकार से निर्भय एवं पारदर्शी बनाये। कार्यक्रम के संयोजक मण्डल- महामन्त्री लालगंज आदर्श कुमार राय ने अभियान की चर्चा एवं मतदाता बनने से विशेष अधिकार की व्याख्या की। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रधानाचार्य, मण्डल महामन्त्री लालगंज आदर्श कुमार राय, आशीष सिंह, विरेंद्र राय, प्रग्यान राय, प्रतीक राय, आनन्द राय, विशाल राय, संतोष यादव सहित विघालय परिवार एवं छात्र – छात्रायें उपस्थित रहे।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं