लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव बाईपास के निकट बिजली विभाग के बड़े केबल में देर रात ब्लास्ट होने से आधी रात से गायब हुई बिजली शुक्रवार पूरे दिन बाधित रही प्राप्त जानकारी अनुसार लालगंज से आ रही 33 केवी इनकमिंग बिजली देवगाँव में बाईपास पर अंथरग्राउंड गये केबल में देर रात ब्लास्ट हो गया जिससे यहाँ से जाने वाले सभी फ़ीडरो की लाइट बाधित हो गई। सुबह क्षेत्र के कर्मचारी मौक़े पर पहुँच कर केबल को सही करने में जुट गये फ़ाल्ट बड़ा होने के वजह से आनन फ़ानन में आज़मगढ़ से इंजीनियर बुलाए गये हैं काफ़ी मेहनत के बाद दोपहर चार बजे के क़रीब लाइट सही करने के तुरंत बाद पुनः ब्लास्ट हो जाने से कर्मचारियों ने पूरे अंडरग्राउंड क्षेत्र को खोद पूरे केबल की सही करने में जुट गये। जेई महमूद अख़्तर ने बताया की कार्य तेज़ी चल रहा है देर शाम लाइट बहाल होने की सम्भावना है इस मौक़े पर देवगाँव फ़ीडर से सम्बंधित कर्मचारी रामबहादुर गुप्ता , सुनील , पंचदेव , बिरजु,छोटू , रामजनम , वही करसड़ा फ़ीडर के छोटेलाल यादव , ओमप्रकाश सिंह , रवि मौर्य सहित विभाग के अधिकारी इसे ठीक कराने में लगे हुए हैं देर शाम 06:15 पर लाइट को बहाल किया जा सका जिसके बाद लोगों ने राहत भरी की साँस ली ।
Home / BREAKING NEWS / देवगांव विद्युत उपकेन्द्र का देर रात केबल हुआ ब्लास्ट, आधी रात से गायब हुई बिजली देर शाम 06:15 पर हुई बहाल दिन भर लोग रहे परेशान ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …