लालगंज आजमगढ़। बिजली उपभोक्ताओं के समस्याओं के निराकरण को लेकर बिजली विभाग आगामी दो दिन 19 व 20 दिसंबर को चिन्हित स्थानों पर विद्युत महा कैंप का आयोजन किया गया है। 19 को कपसेठा, चिरकिहिट, में तथा 20 दिसंबर को, गोसाई की बाजार, गोसाईगंज, कोसड़ा, में कैंप आयोजित किया जा रहा है जिसमें जनता की बिजली से सभी समस्यायें सुनी जाएगी साथ ही उनका निवारण भी किया जाएगा ।विभाग ने सभी से अपील करते हुए कहा है कि इस महा कैम्प में हिस्सा लेकर अपनी समस्या का निस्तारण कराये ।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं