लालगंज आज़मगढ़ । मेहनाज़पुर थाने के उ.नि.अतीक अहमद मय हमराह तियरा मोड़ के पास मामुर थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक व्यक्ति के.के.उर्फ नीरज राजभर जो कुछ दिन पहले जमुखा ग्राम में आद्या प्रसाद सिंह के घर से धान चोरी किया था उस धान को बेचने के लिए जमुखा से मेहनाजपुर बाजार की तरफ जा रहा है उसके पास अवैध असलहा भी है पुलिस द्वारा ग्राम जमुखा जाने वाले रास्ते पर देखा गया की अम्बेडकर मूर्ति से थोडा पहले बनी पुलिया पर ईट भट्टे के पास एक व्यक्ति बोरी में कुछ लिए बैठा था पुलिया के पास गाडी पहुँचते ही पुलिया पर बैठा व्यक्ति अचानक पुलिस की गाडी देखकर भागने लगा जिसे पुलिसकर्मियों की मदद से पकड लिया गया । जिसने अपना नाम के.के.उर्फ नीरज राजभर पुत्र स्व. रामलखन उर्फ घूना ग्राम जमुखा थाना मेहनाजपुर बताया जिसकी जमा तलाशी में तमंचा व कारतूस भी बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त का चालान कर माननिय न्यायालय भेज दिया गया है अभियुक्त को गिरफ़्तार करने वाली टीम में मेहनाज़पुर थाने के उ.नि.अतीक अहमद के साथ साथी पुलिसकर्मी उपस्थित रहे ।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं