लालगंज आज़मगढ़ | देवगाँव कोतवाली क्षेत्र के कोटा बुजुर्ग गाँव में रविवार सुबह दबंगो ने बहते पानी के विवाद को लेकर महिलाओं समेत पूरे घर के साथ मारपीट की। पीड़ित ने देवगाँव कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। प्राप्त जानकारी अनुसार देवगाँव कोतवाली क्षेत्र के पल्हना चौकी की कोटा बुजुर्ग गाँव निवासिनी गिरजा मिश्रा पत्नी राजेश मिश्रा ने बताया की गाँव के ही अमित यादव पुत्र दिनेश यादव, सुधीर यादव पुत्र साहबराज यादव, रविकान्त यादव पुत्र दिनेश यादव और महेश यादव पुत्र भुल्लन यादव काफ़ी दबंग प्रवृत्ति के लोग हैं। आए दिन यह लोग परेशान किया करते हैं। रविवार सुबह रास्ते में बह रहे पानी को लेकर विवाद करने लगे और मेरे घर पहुँच कर भद्दी भद्दी गालियां देते हुए धमकी देने लगे। मना करने पर मेरी दो बेटियों को मारते हुए हम सभी को लाठी डंडों से मारने पीटने लगे। किसी तरह जान बचाकर हम कोतवाली देवगाँव आए हैं और आरोपियों के ख़िलाफ़ तहरीर दे कर जान माल की गुहार लगाई है। पुलिस ने तहरीर लेकर जाँच पड़ताल आरंभ कर दी है। खबर लिखे जाने तक मुक़दमा दर्ज नही हुआ था।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज के कोटा बुजुर्ग में दबंगो ने महिलाओं समेत पूरे घर साथ की मारपीट पीड़ित ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …