तरवां आजमगढ़ : तरवां क्षेत्र के अवनी रसूलपुर गांव के बीच उदंती नदी पर 1984 में तत्कालीन ग्राम प्रधान मुन्नी यादव द्वारा ग्राम निधि व अवनी ग्राम के प्रधान ओमप्रकाश सिंह आदि के सहयोग से बना पुल अब खतरनाक हो गया है। पुल के दोनों तरफ की रेलिग टूटने के बाद किसी ने ध्यान नहीं दिया।निर्माण के बाद एक बार वर्ष 2000 में ग्रामीणों के सहयोग से इसका जीर्णोद्धार तो कराया गया लेकिन उसके बाद किसी ने पहल नहीं की। दोनों तरफ की रेलिग टूट जाने से हादसे का खतरा बना रहता है। क्षेत्र के पकड़ी बाजार के समीप अवनी गांव के दक्षिण नदी पर बना ये पुल काफी संकरा है और बड़े वाहनों के आवागमन के समय पैदल पार करना मुश्किल हो जाता है। क्षेत्र के ज्ञान सिंह, दीपक सिंह, बृजेश यादव, नागेंद्र यादव, कैलाश पांडेय, सतीश चंद्र सिंह आदि ने प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए रेलिग निर्माण की मांग की है।
