लालगंज आजमगढ़। आज बुधवार को एसडीएम पंकज कुमार श्रीवास्तव ने मार्केटिंग शाखा लालगंज का निरीक्षण किया। उन्होंने मार्केटिंग केंद्र पर धान क्रय केंद्र का निरीक्षण करते हुए बताया कि यहां 7084 कुंतल धान की खरीददारी की गयी है तथा उठान 1944 कुंतल की गयी है। एसडीएम पंकज कुमार श्रीवास्तव ने लालगंज में धान क्रय केंद्र पर मौजूद मिले किसान प्रमोद कुमार रॉय उबारपुर , फूलचंद उमरी, सूर्य बली उमरी, नीरज सिंह अमिलिया तथा जयप्रकाश आदि जो वहां धान विक्रय के लिए उपस्थित थे इनका धान सेंटर पर आज ही क्रय कराया तथा इंस्पेक्टर को निर्देशित किया कि किसी को कोई समस्या न होने पाए। आपको बता दें धान विक्रय केंद्रों पर एसडीएम लालगंज पंकज कुमार श्रीवास्तव पूरी तरह नजर रख रहे हैं ताकि किसानों को कोई समस्या ना होने पाए और पूरी तरह सक्रियता पूर्वक धान क्रय केंद्रों का दौरा कर आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं।
