आज़मगढ़ । कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को देखते हुए प्रदेश सरकार की ओर से आज़मगढ़ को अलर्ट जारी किया गया है। पिछले 15 दिनों में दूसरे देशों से लौटे लोगों को ट्रेस करने के साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों को क्वारंटीन कराने व उनका कोरोना टेस्ट कराने का निर्देश भी दिया गया है। केंद्र सरकार द्वारा जारी सूची के अनुसार ब्रिटेन से पांच लोग आजमगढ़ जिले में आए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इनकी सैंपलिंग कराने के साथ ही सभी को क्वारंटीन किया गया है।ये सभी लोग आजमगढ़ शहर के मातबरगंज में एक, पल्हनी में एक, रैदोपुर में, मार्टीनगंज में एक, मिर्जापुर में एक व्यक्ति शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को इन लोगों की सैंपलिंग शुरू कर दी गई है ।वही डॉ. एके मिश्रा, सीएमओ आज़मगढ़ ने कहा है की आजमगढ़ में यूके से आने वाले पांच लोगों की सूची मिली है। इनकी सैंपलिंग कराई जा रही है। साथ ही होम क्वारंटीन किया गया है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद संपर्क आए लोगों की भी सैंपलिंग कराई जाएगी। शासन की गाइडलाइन के अनुसार पूरी सतर्कता बरती जा रही है।
