लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज में सुशासन दिवस के अवसर पर विकास खण्ड लालगंज के ब्लॉक परिसर में आयोजित किसान संवाद कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 9 करोड़ किसान परिवारों के बैंक खाते में 19 हजार करोड़ की नई धनराशि का हस्तांतरण पीएम किसान सम्मान निधि के माध्यम से किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर के चेयरमैन विजय सोनकर रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष रजनी कांत त्रिपाठी व संचालन पूर्व मंडल अध्यक्ष मिथिलेश सिंह ने किया । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष ऋषिकांत राय ने कहा पंडित अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के अवसर पर आज पूरा देश शुसासन दिवस मना रहा है । आज प्रधानमंत्री द्वारा किसानों को किसान सम्मन निधि हस्तांतरित की जाएगी इस अवसर पर सर्वेश राय, धीरेंद्र सिंह, तेज बहादुर सिंह, विजय सोनकर, रजनी कांत त्रिपाठी, सीता चौहान, मु. जैद, प्रमोद सरोज, इंद्राज चौहान, जेपी सिंह, राजेश सिंह, अवधेश यादव, कृष्ण कुमार मोदनवाल, अनिल राज, रणधीर सिंह, एडीओ पंचायत ओमप्रकाश सिंह, शिव शंकर, धर्मेंद्र सरोज, मानिकचंद, गणतंत्र श्रीवास्तव, उपेंद्र सहित तमाम लोग उपस्थित थे ।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज ब्लाक परिसर में सुशासन दिवस के अवसर पर किसान संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …